शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविरों का आयोजन करें-उपायुक्त

शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविरों का आयोजन करें-उपायुक्त

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (नाहन) 30 जनवरी। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।


उपायुक्त ने बैठक में रोड़ सेफ्टी से जुडी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस विभाग को निर्देश दिए की मेडिकल काॅलेज, इंजिनियरिंग काॅलेज, आईटीआई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तथा डाईट जैसी संस्थानों में नियमित सड़क सुरक्षा जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जाए। इसके अलावा काला आंब से पांवटा तक सड़क किनारे रहने वाले लोगों को दुर्धटना के समय बचाव कार्य करने के बारे में जागरूक किया जाऐ।
उन्होंने कहा कि जिला के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला में 16 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा नाहन शहर के प्रमुख स्थानों पर साइनेज भी लगा दिए गए है।
इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी राजीव सांख्यान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग आलोक जुनैजा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, राष्ट्रीय राजमार्ग के नितिष शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: