एशियाई महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में हिमाचल प्रदेश की पाँच खिलाड़ियों ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई… मुख्यमंत्री

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
9 मार्च। एशियाई महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में हिमाचल प्रदेश की पाँच खिलाड़ियों ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सिरमौर की पुष्पा राणा (उप-कप्तान), बिलासपुर की निधि शर्मा, सोलन की ज्योति ठाकुर, साक्षी शर्मा और भावना ठाकुर ने अपने शानदार खेल से भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। हमारी बेटियों ने एक बार फिर हिमाचल का मान देशभर में बढ़ाया है।


