हिमाचल निवासी प्रतिभा रांटा को बेस्ट डेब्यू (फीमेल) अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभा दी हार्दिक बधाई
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
10 मार्च।
25वें आइफा अवॉर्ड समारोह में फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दमदार अभिनय के लिए हिमाचल निवासी प्रतिभा रांटा को बेस्ट डेब्यू (फीमेल) अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रतिभा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म में हिमाचल की बेटी प्रतिभा रांटा ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने महिलाओं के संघर्ष और उनकी भावनाओं को इतनी सजीवता से उकेरा कि कहानी पर्दे से आगे बढ़कर हर मन में गूंज उठी। प्रतिभा रांटा हिमाचल व देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।


