बाबा बालक नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दो दिनों में लाखों का चढ़ावा
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बड़सर )
16 मार्च। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेलों के शुरुआती दौर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम राजेंद्र गौतम ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे तक लगभग 40 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके थे। उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे की गिनती के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि 14 और 15 मार्च को श्रद्धालुओं ने लगभग 66.50 लाख रुपये की राशि, 13.5 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी और लगभग 6 लाख की विदेशी करंसी बाबा को भेंट की है।
राजेंद्र गौतम ने बताया कि मंदिर परिसर और इसके आसपास के पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।


