भारतीय जनता पार्टी कंडाघाट मंडल ने विधानसभा घेराव के लिए बनाई रणनीति
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
17 मार्च। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा 27 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर कंडाघाट मंडल ने सोमवार को रणनीति बनाने हेतु चर्चा बैठक का आयोजन किया । इस बैठक की अध्यक्षता कंडाघाट मंडल के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने किया व कार्यक्रम के लिए प्रदेश द्वारा लगाए गए कंडाघाट मंडल के प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के कार्यकारणी सदस्य संतोष शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया ।

संतोष शुक्ला ने कहा की प्रदेश में लगातार बढ़ रही गुंडागर्दी , हर वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार , महिलाओं से झूठे वादे, प्रदेश के युवा नशे की गर्त में झोंकना,रोजगार का आभाव, संस्थानों को बंद करना आदि मुद्दों से प्रदेश त्रस्त है अतः भाजपा ने 27 मार्च को प्रदेश सरकार पर हल्ला बोलने का निर्णय लिया है। मंडल अध्यक्ष कंडाघाट मदन ठाकुर ने बताया की कार्यक्रम के निमित समितियों का गठन कर दिया गया है व हर बूथ पर इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी बैठक का आयोजन करेंगे और हजारों की संख्या में जनता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 27 मार्च को शिमला कूच करेगी।
इस बैठक में मंडल उपाध्यक्ष राजेश कश्यप, उपाध्यक्ष चंद्रकांता, महामंत्री हरिचंद ,अरुण, सचिव विनीत, मीडिया प्रभारी बलदेव , प्रवक्ता मनीष सूद के साथ साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।


