मुख्यमंत्री ने बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल, हमीरपुर को दिए बड़े तोहफे : अजय शर्मा

मुख्यमंत्री ने बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल, हमीरपुर को दिए बड़े तोहफे : अजय शर्मा

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर )17 मार्च। कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर के अध्यक्ष अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट को ऐतिहासिक बताया है।


अजय शर्मा ने कहा कि इस बजट में जहां ग्रामीण क्षेत्रों, किसानों, बागवानों, पशुपालकों, युवाओं और आम लोगों के उत्थान पर विशेष रूप से फोकस किया गया है, वहीं सरकारी कर्मचारियों, अंशकालीन कर्मचारियों, समाज के कमजोर वर्गों और युवाओं सहित हर वर्ग के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी राहत प्रदान की है।
अजय शर्मा ने कहा कि बजट में जिला हमीरपुर को कई बड़ी सौगातें मिली हैं। हमीरपुर में 2 मिल्क चिलिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे और स्पाइस पार्क बनाया जाएगा। दूध की खरीद करने वाली सहकारी सभाओं की परिवहन सब्सिडी को 1.5 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 3 रुपये प्रति लीटर किया जाएगा। गाय के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 45 से बढ़ाकर 51 रुपये तथा भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 55 से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने एक लाख नए किसानों को प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत लाने का लक्ष्य तय किया। प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाए गए मक्का के लिए 40 रूपये और गेहूूं 60 रूपये प्रति किलो ग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य रखा जाएगा। प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाई गई हल्दी के लिए 90 रूपये न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सभी योजनाओं की प्रोत्साहन एवं सहायता राशि में कई गुणा वृद्धि की है। इसका सीधा लाख समाज के कमजोर वर्गों को मिलेगा। दिव्यांगजनों के विवाह हेतु विवाह प्रोत्साहन राशि 50 हज़ार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की गई है। इसी प्रकार अन्य योजनाओं की राशि में भी कई गुणा बढ़ोतरी की गई है।
एपीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जिला हमीरपुर के लिए बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। भोरंज और नादौन में ब्लड स्टोरेज यूनिट्स स्थापित की जाएंगी। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैथेटराइजेशन लैब स्थापित की जाएगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर, बड़सर, सुजानपुर, भोरंज, बड़ा, नादौन को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। सुजानपुर स्थित सैनिक स्कूल को हॉस्टलों की मुरम्मत के लिए 3 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। हमीरपुर और सुजानपुर में स्कूली लड़कियों के लिए हॉस्टलांे के निर्माण किया जाएगा।
अजय शर्मा ने कहा कि नादौन, भोरंज और अमलैहड़ के लिए बड़ी पेयजल योजनाएं मंजूर की गई हैं। बजट में नवगठित नगर निगम हमीरपुर को एक करोड़ रुपये, नगर परिषद नादौन को 25 लाख रुपये और नगर पंचायत बड़सर तथा भोरंज को 50-50 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा।
कर्मचारियों और पेंशनरों के एरियर और डीए के भुगतान के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने सराहनीय घोषणाएं की हैं। मजदूरों, आउटसोर्स कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कर्मचारियों, मिड डे मील वर्करों, वाटर कैरियरों, जलशक्ति विभाग के सभी अस्थायी कर्मचारियों, राजस्व और पंचायतीराज विभाग के अस्थायी कर्मचारियों तथा एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में भी वृद्धि करके मुख्यमंत्री ने हजारों ऐसे अस्थायी कर्मचारियों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।
एपीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छोटे दुकानदारों एवं व्यवसायियों के ऋण के मामलों की वन टाइम सेटलमेंट के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा करके इन व्यवसायियों का भी विशेष ध्यान रखा है।
अजय शर्मा ने कहा कि हमीरपुर में ड्रोन स्टेशन की स्थापना, नादौन के खरीड़ी में खेल छात्रावास की स्थापना, हमीरपुर तथा सुजानपुर में सिंथेटिक ट्रैक बनाने की घोषणा भी जिला हमीरपुर के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
उन्होंने इन सभी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: