विकास की नई गाथा लिखेगा प्रदेश सरकार का तीसरा बजट – राम कुमार चौधरी
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
17 मार्च। दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आज प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत बजट विकास की नई गाथा लिखने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

राम कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज प्रस्तुत बजट में न केवल समाज के सभी वर्गों की आशाओं को पूरा करने का प्रयास किया है अपितु धन की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रस्तुत बजट जहां किसानों-बागवानों की आय में आशातीत वृद्धि करने वाला है वहीं युवाओं के लिए रोज़गार एवं स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान करने वाला भी है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में कृषि ऋण ब्याज सहायता योजना की घोषणा कर प्रदेश के किसानों को व्यापक स्तर पर लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ऋण के मूलधन पर लगने वाले ब्याज के 50 प्रतिशत हिस्से का वहन सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 03 लाख रुपए तक के ऋण के लिए प्रदेश सरकार की वन टाइम सेटलमेंट नीति किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगी।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि बजट में विधायक प्राथमिकता योजनाओं के प्रति विधानसभा चुनाव क्षेत्र की वर्तमान सीमा को 195 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए करने से विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को न केवल गति मिलेगी अपितु धन की कमी भी नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों और पशुपालकों की आर्थिकी को और मज़बूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 51 रुपए तथा भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 61 रुपए करना विशेष रूप से लाभदायक सिद्ध होगा।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में न केवल कर्मचारियों व पेंशन भोगियों को वित्तीय लाभ समयबद्ध सीमा में प्रदान करने की घोषणा की है अपितु विभिन्न वर्गों के मानदेय में आशातीत वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद, पंचायत समिति, पंचायती राज संस्थाओं, नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि से इन वर्गों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में 25 हजार नई नौकरियों की घोषणा और पर्यटन क्षेत्र में युवाओं के लिए रोज़गार की व्यापक सम्भावनाएं प्रदेश के युवाओं को सम्बल प्रदान करेंगी।
विधायक ने कहा कि विकास खण्डों के पुनर्गठन से प्रशासकीय कार्यों में सुविधा होगी और लोगों के काम अधिक सुगमता से हो सकेंगे।
उन्होंने बद्दी में महिला छात्रावास स्थापित करने, नगर निगम बद्दी को विभिन्न कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध करवाने, बद्दी मल निकासी योजनाओं को इस वर्ष पूर्ण करने के प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रस्तुत बजट जहां समाज के सभी वर्गों की आशाओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा वहीं विकास को गति प्रदान कर युवाओं को बेहतर अवसर भी प्रदान करेगा।

