देलगी पँचायत की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखेगे व रूके हुए कार्यो को जल्द पूर्ण करेगे.. कर्नल संजय शांडिल
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
18 मार्च। कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत देलगी का सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल द्वारा दौरा किया तथा रूग गांव एवं पड़ोसी गांवों के लोगों से भेंट की ।

इस दौरान निर्माणाधीन सड़क का मुआयना भी किया जो कि कोठी से रूग और देलगी में मिलनी है इसके इलावा लोक निर्माण के अधिकारीयों से भी मिलना हुआ।
कोठी से देलगी वाया रूग सड़क में रूग, गरा,कुम्हारड़ी, नेरी,मांगना, रेहाना आदि गांव लाभान्वित होंगे।
देलगी में निर्माणधीन आयुर्वेदिक ओषधालय को भी देखा।
तत्पश्चात वहाँ के उप प्रधान सीता राम जो की कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे, उनसे मुलाक़ात कर उनका हाल – चाल पूछा। इस दौरान कर्नल संजय शांडिल ने लोगो की जो भी समस्या है उन समस्याओ को स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ धनी राम शांडिल के समक्ष रखने व उस समस्याओ को जल्द से जल्द पूरा करवाने का लोगों को आश्वाशन दिया साथ ही जो भी कार्य रुके पड़े है उन कार्यो को भी जल्द पूर्ण करवाने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान प्रोमिला शर्मा ,पूर्व प्रधान सालिग़ राम ठाकुर ,बीडीसी सदस्य सुषमा चौहान ,वार्ड सदस्य लता वर्मा , रीता , गीता , राकेश शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

