किशोरी ने 65 लाख का रोजगार कार्यालय भवन लोगों को समर्पित किया
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बैजनाथ )
3 अप्रैल । बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल 65 लाख से निर्मित श्रम एवं रोजगार कार्यालय भवन बैजनाथ का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक ने रोज़गार कार्यालय के नयें भवन की बधाई दी और कहा कि रोजगार की दिशा में इस कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार सम्बंधित जानकारी के साथ साथ रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायता उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय से बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधित जानकारी, प्रशिक्षण, और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सहायता प्राप्त होगी।
किशोरी ने कहा कि इसी कार्यालय के सामने इंदिरा गांधी स्टेडियम का भी सौंदर्यीकरण का भव्य स्टेडियम का आकार दिया जायेगा। ताकि युवाओं को खेलने के बढ़िया मैदान उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बैजनाथ क्षेत्र की गई घोषणाओं को पूर्ण किया जा रहा है।
इससे पहले एसडीएम बैजनाथ देवी चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कहा कि बैजनाथ के रोजगार कार्यालय को भव्य भवन उपलब्ध हुआ है। इस कार्यालय से लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, अक्षय कुमार ने उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं और रोजगार मेलों के बारे में भी जानकारी दी ।
इस अवसर पर अक्षय कुमार, रमेश कटोच, अजय सूद, वरिंदर जम्वाल, मिलाप राणा,अजय गौड़, आकाश राणा,सुमन कटोच, बबीता जसवाल,आशीष गुलेरिया,विश्वास दीप,अनिरुद्ध शर्मा,कांता देवी,जगदीश राणा,रमेश चड्ढा,रंजीत राणा,जमुना गोयल, रवि स्याल, गुरमुख सिंह, भमो देवी, शर्ति शर्मा,कुलदीप सोनी,नागेंद्र कटोच,शैलभ अवस्थी,पृथी करोटी,महिंदर डोहरी,राजेश राणा,सोनू, चंद्रा देवी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

