जनसमस्याओं के समाधान के लिए म्योल व दरकाटा पहुँचीं कमलेश ठाकुर

बोलीं… लोगों की समस्याओं दूर कर गांवों का विकास उनकी प्राथमिकता

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (धर्मशाला )
3 अप्रैल। देहरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर कर गांव-गांव तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत आज बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत म्योल और दरकाटा पहुंची विधायक कमलेश ठाकुर ने यह उद्गार व्यक्त किए। कमलेश ठाकुर ने म्योल और दरकाटा में लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना तथा उनके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास को प्राथमिकता देते हुए देहरा की हर पंचायत में विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा 5-5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा की जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है इसलिए उनका एकमात्र ध्येय देहरा वासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अगर कोई समस्या लेकर आता है तो उसको दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी योजना के साथ सरकार काम कर रही है। विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में ही देहरा में विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग के सर्किल ऑफिस खोले गए हैं, जिससे यहां विकास कार्यों को गति मिलेगी। साथ ही देहरा को पुलिस जिला भी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि देहरा के 8 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सोलर पैनल लगाने के लिए चिन्हित किया गया है और जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिससे विद्यालयों में हर समय बिजली उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही देहरा के 8 विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए भी सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गई है, जिससे विद्यार्थी लाइब्रेरी में इंटरनेट व कंप्यूटर जैसी आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से अध्ययन कर सकेंगे। विधायक ने कहा कि त्रिपल से मेवा सड़क के लिए 6 करोड़ रुपए नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृत हो चुके है और जल्द इसका कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
इस दौरान विधायक का ग्राम पंचायत म्योल और दरकाटा पहुंचने पर ग्राम वासियों और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। म्योल पंचायत के पूर्व प्रधान बलबीर सिंह ने बनखंडी से नौशहरा सड़क के सुधारीकरण के लिए 6 करोड़ रुपए मंजूर करने के लिए विधायक का धन्यवाद किया। स्थानीय लोगों द्वारा बरोटा जंज घर की मरम्मत की मांग को लेकर विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को रेजोल्यूशन बनाने के बाद संबंधित राशि उपलब्ध करवाने की बात कही।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गुरबचन, सहायक अभियंता विद्युत अरविंद धीमान, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग मुनीश चौधरी, प्रधान ग्राम पंचायत म्योल मंजू बाला, पूर्व प्रधान बलबीर, वार्ड मेंबर दीपिका, चीना देवी, पूनम भूरिया, प्रधान ग्राम पंचायत बनखंडी विजय चौधरी, बूथ प्रधान महावीर, लंबरदार व्यास देव, पवन, पुष्पेंद्र, इंद्रजीत, कैप्टन प्यार चंद, महिला मंडल प्रधान सुनीता गुलेरिया, निर्मल गुलेरिया, बूथ प्रधान नरेंद्र सिंह, अरुण कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: