आपदा जागरूकता दिवस पर सोलन में 04 अप्रैल, 2025 को आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
3 अप्रैल। आपदा जागरूकता दिवस के अवसर पर सोलन में 04 अप्रैल को विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को आपदा प्रबन्धन एवं बचाव के विषय में जागरूक किया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि 04 अप्रैल, 2025 को प्रातः 08.00 बजे रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली मिनी सचिवालय सोलन से आरम्भ होकर हिमानी होटल, पुराना उपायुक्त कार्यालय से पुराना बस अड्डा होते हुए वापिस मिनी सचिवालय सोलन आएगी।
उपायुक्त ने कहा कि इस अवसर पर ज़िला सोलन के सभी कार्यालयों में भूकम्प के सम्बन्ध में बचाव विषय पर मॉकड्रिल भी आयोजित की जाएगी।
मिनी सचिवालय सोलन में प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, गृह रक्षा, अग्निशमन, पुलिस तथा स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागों द्वारा आपदा की स्थिति में खोज एवं बचाव, जीवन रक्षा उपाय, सीपीआर, प्राथमिक उपचार एवं मानसिक देखभाल सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी।

