पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस में भरे जाएंगे 26 पद, साक्षात्कार 10 को

पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस में भरे जाएंगे 26 पद, साक्षात्कार 10 को

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर )
04 अप्रैल। प्रसिद्ध कंपनी पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिला हमीरपुर की 26 ग्राम पंचायतों मुंडखर, अणु, दड़ूही, उखली, बड़ा, पनोह, बणी, चमनेड, लंबलू, मझियार, कोहला, लोढर, बलोह, दंगड़ी, बोहनी, खैरी, डुग्घा, पटेरा, गौना, डाडू, पंधेड़, बफड़ीं, टिब्बी, ढनवान, बल्ह और करहा में अप्रेंटिस रखने जा रही है। इन पदों के लिए 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आवेदक स्नातक होना चाहिए तथा उसकी आयु 19 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से प्रतिमाह 15 हजार रुपये वेतन और प्रति कैंप पर 500 रुपये भत्ता दिया जाएगा।
किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत पात्र उम्मीदवार हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 7986745354 या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: