राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में जैविक खेती के युवा नवप्रवर्तक रोहित कौशिक का आगमन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
7 अप्रैल। राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में आज जैविक खेती, नवाचार, एग्रो-टूरिज्म एवं प्राकृतिक औषधियों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बना चुके युवा किसान रोहित कौशिक ने महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के साथ एक संवादात्मक बैठक में भाग लिया।
बैठक में कौशिक ने अपने चल रहे जैविक एवं नवाचार आधारित कृषि परियोजनाओं की जानकारी साझा की तथा छात्रों के कौशल विकास एवं सामुदायिक कल्याण के लिए महाविद्यालय के साथ सहयोग की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने महाविद्यालय के साथ स्मरणपत्र (MoU) हस्ताक्षर करने की सहमति भी दी, ताकि छात्रों को प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, फील्ड विज़िट और उद्यमिता से जुड़े अवसर प्रदान किए जा सकें।
कौशिक ने जैविक खेती, प्राकृतिक कीटनाशकों के निर्माण, और ग्रामीण पर्यटन के माध्यम से स्थायी कृषि के नए मॉडल पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा संस्थानों से जुड़कर युवाओं को कृषि क्षेत्र में नवाचार की दिशा में प्रेरित किया जा सकता है।
इस अवसर पर कौशिक द्वारा महाविद्यालय परिवार को जैविक सब्जियों का उपहार भी भेंट किया गया, जो उनके आत्मीयता और सहयोग की भावना को दर्शाता है।
प्राचार्य डॉ. मदन लाल मनकोटिया ने कौशिक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह साझेदारी न केवल छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करेगी, बल्कि क्षेत्रीय समुदाय को भी लाभान्वित करेगी।

