पोषण शपथ के द्वारा स्कूले में व आंगनवाड़ी केन्द्रों में • पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
8 अप्रैल। बाल विकास परियोजना कंडाघाट के अंतर्गत वृत शारडा घाट में सातवें पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई पर्यवेक्षक सरोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण-परखवाड़े के अन्तर्गत बैठक, गृह भ्रमण, रैली, का आयोजन किया जाएगा जिसमें समुदाय को पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा।

आज पर्यवेक्षक व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने पोषण शपथ के द्वारा स्कूले में व आंगनवाड़ी केन्द्रों में • पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। पर्यवेक्षक ने बताया कि लोगों को जीवन के प्रथम 1000 दिनों पर ध्यान केन्द्रित करने वारे कुपोषण के प्रबधंन, बच्चों में मोटापे की समस्या से निपटने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। पोषण अभियान के पांच सूत्र , पहले 1000 दिन, पोष्टिक आहार, अनीमिया की रोकथाम, डायरिया प्रबधंन,स्वछता एवं साफ-सफाई के बारे में सभी को जागरूक किया गया।

