वन अग्नि रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु नूरपुर वन मंडल और एनडीआरएफ की संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित

वन अग्नि रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु नूरपुर वन मंडल और एनडीआरएफ की संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (नूरपुर )9 अप्रैल। नूरपुर वन मंडल एवं 14वीं बटालियन एनडीआरएफ,जसूर के संयुक्त तत्वावधान में वन अग्नि रोकथाम एवं प्रबंधन पर एक समन्वय बैठक का आयोजन 14वीं बटालियन के परिसर में किया गया।
इस बैठक में वन परिक्षेत्र धर्मशाला की वन संरक्षक बासु कौशल,डीएफओ नूरपुर अमित शर्मा,डीएफओ मुख्यालय राहुल शर्मा, एसीएफ निशांत प्रशार,आरएफओ एवं फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे। एनडीआरएफ की ओर से कमांडेंट रजनीश शर्मा,सहायक कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. जी.एस. गोराया ने विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया।
बैठक में वन विभाग द्वारा अग्नि प्रबंधन की तैयारियों और रणनीतियों की प्रस्तुति दी गई, एवं एनडीआरएफ की भूमिका और आपसी समन्वय के लिए विस्तृत चर्चा हुई। संसाधन साझेदारी हेतु वन विभाग ने अपने उपकरणों की जानकारी भी साझा की।
करीब 50 अधिकारी बैठक में भौतिक रूप से उपस्थित हुए, जबकि 14वीं बटालियन के स्लपर, नालागढ़ एवं रामपुर स्थित केंद्रों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।
यह बैठक वन अग्नि प्रबंधन के क्षेत्र में विभागों के बीच सहयोग और समन्वय को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: