14 से 20 तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह
जिले भर में आयोजित किए जाएंगे जागरुकता कार्यक्रम
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर )
11 अप्रैल। अग्निशमन विभाग इस वर्ष भी 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित करने जा रहा है। होमगार्ड्स की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, औद्योगिक इकाइयों और अन्य संस्थानों में मॉक ड्रिल, जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला में बड़े भवनों और पुराने भवनों का निरीक्षण करके इनमें अग्निशमन के प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अग्नि सुरक्षा के प्रति जन जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता श्रमदान किया जाएगा।
विनय कुमार ने कहा कि आग की घटनाओं से बचने के लिए हमें अपनी आम दिनचर्या में सावधानियां बरतनी चाहिए। घर में अगर कोई ज्वलनशील पदार्थ हो तो उसे सावधानीपूर्वक रखना चाहिए। माचिस, गैस लाइटर और पटाखों इत्यादि ज्वलनशील चीजों को हमेशा बच्चों से दूर रखें तथा बच्चों को रसोई में खेलने न दें।
कागज, कपड़ों और अन्य ज्वलनशील वस्तुओं को हीटर, स्टोव या गैस से दूर रखें। घर से बाहर निकलने के सभी रास्तों को हमेशा पूरी तरह बाधामुक्त रखें, फर्श या ज्वलनशील वस्तुओं के आसपास मोमबत्ती, दीपक या अगरबत्ती न जलाएं। खाना बनाते समय ढीले व सिंथेटिक कपड़े न पहनंे, खाना बनाने के बाद स्टोव एवं गैस रेगुलेटर को पूरी तरह बंद करें।
आग लगने की स्थिति में फर्नीचर या शौचालय में न छिपें और न ही छत पर जाएं, बिस्तर पर धूम्रपान न करें, बीड़ी-सिगरेट के जलते टुकड़ों को जहां-तहां फैंकने के बजाय ऐश-ट्रे का प्रयोग करें, प्रेस करते समय कोई जरूरी काम आ जाए तो प्रेस को बंद करना न भूलें, एक ही सॉकेट में बहुत ज्यादा बिजली के उपकरणों के प्लग न लगाएं, आईएसआई मार्क के विद्युत उपकरण ही इस्तेमाल करें, बाहर जाने से पहले विद्युत उपकरणों को बंद करें, फायर डिटेक्टरों एवं स्प्रिंकलर हैडों को कभी पेंट न करें, कूड़ेदानों को नियमित रूप से खाली करें, आग से बचाव के लिए पर्याप्त पानी का प्रबंध रखें।
कमांडेंट विनय कुमार ने लोगों से आपातकालीन नंबरों को संभाल कर रखने की अपील भी की, ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति में मदद के लिए कॉल की जा सके। उन्होंने कहा कि झूठी कॉल करके अग्निशमन सेवा का दुरुपयोग न करें।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक जहाज में विस्फोट होने के कारण एक भयानक हादसे मंे आग बुझाते समय 66 अग्निशमन कर्मचारी शहीद हो गए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मचारियों की स्मृति में और इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

