कांगड़ा बैंक को सशक्त बनाने के लिए मेहनत करें अधिकारी: कुलदीप सिंह पठानिया

सवा दो वर्षों के दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने हासिल की कई उपलब्धियां

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर )
13 अप्रैल। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मेहनत, समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करें। रविवार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी यूनियन की ओर से आयोजित अभिनंदन एवं आभार समारोह में कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अध्यक्ष के रूप में उनके लगभग सवा दो वर्ष के कार्यकाल में केसीसीबी ने नई बुलंदियों को छुआ है और आने वाले समय में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन तथा अधिकारियों-कर्मचारियों की मेहनत एवं ईमानदारी के बल पर इसका नाम भारत के अग्रणी सहकारी बैंकों में शामिल करवाया जाएगा।
कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि गत दो वर्षों के दौरान बैंक का लाभ 47 करोड़ रुपये से बढ़कर 121 करोड़ तक पहुंच गया है। इसी दौरान बैंक की कुल जमा राशि भी 13,354 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,840 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। बैंक के ऋण आवंटन की राशि भी 4163 करोड़ रुपये से बढ़कर 4424 करोड़ रुपये हो गई है। इसी अवधि में बैंक के एनपीए में भी काफी सुधार हुआ है। दो वर्ष पहले बैंक का एनपीए 27.57 प्रतिशत था जोकि अब 19.50 प्रतिशत रह गया है। नेट एनपीए भी 12.92 प्रतिशत से घटकर केवल 5.62 प्रतिशत रह गया है। इसी दौरान बैंक ने ग्राहकों के लिए यूपीआई और कई अन्य आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं भी शुरू की हैं।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें केसीसीबी के अध्यक्ष के रूप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। सवा दो सालों के दौरान बैंक की कार्यप्रणाली में काफी सुधार हुआ है तथा भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाया गया है।
इससे पहले, बैंक के डीजीएम केसी भारद्वाज, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पंकज धीमान, महासचिव सुधीर गौतम और अन्य पदाधिकारियों ने कुलदीप सिंह पठानिया का स्वागत किया। उन्होंने बैंक कर्मचारियों को पदोन्नति और अन्य लाभ प्रदान करने के लिए अध्यक्ष का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
समारोह में बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य देशराज, कैप्टन प्रीतम सिंह डढवाल, पवन लंबरदार, सुनील कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: