भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म-जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

उपायुक्त ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 14 अप्रैल।
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती पर आज यहां उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपायुक्त एवं अन्य सभी अधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान निर्माता एवं अग्रणी राष्ट्र निर्माता को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।उपायुक्त ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के सबसे अग्रणी विचारकों में से एक रहे हैं। भारत को एक लोकतांत्रिक देश बनाने में उनका अमूल्य योगदान रहा है। उनका कथन था कि हम सभी एक भारतीय के रूप में अपनी पहचान कायम रखें। इसी के दृष्टिगत उन्होंने संविधान में समानता का सिद्धांत प्रतिपादित किया। उन्होंने सभी से बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।डॉ. अम्बेडकर द्वारा शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं विभागीय स्तर पर सभी अधिकारियों को उनके सिद्धांतों को केंद्र में रखकर वंचितों एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना, शिक्षा का अधिकार इत्यादि के सफल क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इन योजनाओं के माध्यम से विभिन्न वंचित वर्गों को न केवल शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है, अपितु उन्हें सम्मान एवं समानता के अवसर भी उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।जिला लोक सम्पर्क अधिकारी हेमंत कुमार ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायी रहा है और उनके आदर्शों की श्रेष्ठ बातों से हम जीवन में बहुत कुछ सीख एवं हासिल कर सकते हैं। बाबा साहेब ने शिक्षा को शक्ति माना, बराबरी के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा हमें दी। संविधान का सम्मान, विज्ञान आधारित सोच एवं मेहनत की भावना विकसित करने पर भी उन्होंने विशेष बल दिया।इस अवसर पर बाबा साहेब की जीवन यात्रा पर आधारित एक लघु वृत्तचित्र का भी प्रसारण किया गया। सहायक आयुक्त के.एस. पटयाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, उपमंडलाधिकारी (ना.) ओमकांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी एवं उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: