नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को दी हिमाचल दिवस की बधाई
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
14 अप्रैल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने समस्त प्रदेशवासियों को देव भूमि हिमाचल प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर एवं आध्यात्मिक चेतना की पावन धरा है। उन्होंने हिमाचल के सभी देवी देवताओं से प्रदेश की निरंतर प्रगति, सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की।

