उद्योग, पर्यटन तथा ग्रामीण आर्थिकी की मज़बूती पर प्रदेश सरकार दे रही बल – हर्षवर्द्धन चौहान

ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह हर्षोंल्लास के साथ आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
15 अप्रैल। उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग, पर्यटन तथा ग्रामीण आर्थिकी को मज़बूत बनाकर हिमाचल प्रदेश में खुशहाली और तरक्की के नए युग का सूत्रपात करने के लिए कार्य कर रही है। हर्षवर्द्धन चौहान आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृह रक्षा, एन.सी.सी, स्काउटस एण्ड गाइड्स एवं विद्यालयों द्वारा आयोजित भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक विनय ठाकुर ने परेड का नेतृत्व किया।


उन्होंने इससे पूर्व कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की और से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की।
श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने 78वें हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को प्रदेशवासियों की और से नमन किया। उन्होंने कहा कि स्व. डॉ. परमार के अथक प्रयासों से हिमाचल की परिकल्पना साकार हुई और आज हिमाचल प्रदेश विकास के नए आदर्श स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि समर्थ एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के लिए ग्रामीण आर्थिकी को मज़बूत करना आवश्यक है। प्रदेश सरकार ग्रामीण आर्थिकी को बल देने के साथ-साथ पर्यटन एवं उद्योग क्षेत्र को मज़बूत बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 2400 करोड़ रुपए की लागत से नए पर्यटक स्थल विकसित करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोज़गार एवं स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है।
श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने कहा कि बेरोज़गारों को उनकी योग्यता के आधार पर रोज़गार प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार अग्रसर है। सवा दो वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने 32 हजार युवाओं को नौकरी प्रदान की है और लगभग 20 हजार पद सृजित किए गए हैं। प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों को राहत प्रदान कर रही है। मनरेगा के तहत जहां दिहाड़ी में 80 रुपए की ऐतिहासिक वृद्धि कर इसे 320 रुपए किया गया है वहीं दिहाड़ीदारों को अब 425 रुपए दिहाड़ी मिलेगी।  
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि स्थाई औद्योगिक विकास के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने गत वर्ष 3084 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी। इनके माध्यम से 15 हजार से अधिक लोगों को रोज़गार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सोलन ज़िला के नालागढ़ में 350 करोड़ रुपए की लागत से 1623 बीघा भूमि पर मेडिकल डिवाइस पार्क निर्मित कर रही है। प्रदेश के ऊना ज़िला में लगभग 02 हजार करोड़ रुपए की लागत से बल्क ड्रग पार्क स्थापित किया जा रहा है। यहां लगभग 10 हजार लोगों को रोज़गार उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए सतत् प्रयत्नशील है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधा एवं तकनीक युक्त राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय स्थापित किए जा रहे है।
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि सोलन ज़िला उद्योग के साथ-साथ बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन में सभी को राह दिखा रहा है। सोलन आज देश का टमाटर ज़िला बनकर उभरा है। सोलन में विकास के नए मानक स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोलन में 100 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन विश्व स्तरीय बहुविशेषज्ञ अस्पताल प्रदेश के तीन ज़िलों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी लाईफलाइन सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि समर्थ एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे ताकि हिमाचल विकास का आदर्श बनकर समृद्धि के सोपान प्राप्त कर सके।
हर्षवर्द्धन चौहान ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
अर्की के विधायक संजय अवस्थी, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, पार्षदगण, बघाट बैंक सोलन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा सहाकारी सोलन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ए.पी.एम.सी. सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, ए.पी.एम.सी. सिरमौर के अध्यक्ष सीताराम शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, शिव कुमार, जगमोहन मल्होत्रा, मोहन मेहता, संजीव ठाकुर, उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा, विकास काल्टा, नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, रमेश देसाइक, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त विमला कश्यप सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: