.
प्रदेश को 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य – विनय कुमार
जिला स्तरीय कार्यक्रम में भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर ) 15 अप्रैल। मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र प्रांगण, बिलासपुर में सोमवार को 78वां हिमाचल दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की। उन्होंने समारोह से पूर्व शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली।
अपने संबोधन में उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य, 2027 तक आत्मनिर्भर राज्य और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव पूर्व दी गई 10 गारंटियों में से छह को पूरा कर लिया है और शेष पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है।
समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं
विनय कुमार ने बताया कि ग्रामीण उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के साथ-साथ दूध समितियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर किया गया है। महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये की सम्मान राशि दी जा रही है। दिहाड़ी मजदूरी और मनरेगा मजदूरी में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत 6,000 अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी समग्र देखभाल की जा रही है। प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया है। पिछले दो वर्षों में 42,000 युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है और वर्तमान वर्ष में 25,000 और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे में मजबूती
उपाध्यक्ष ने कहा कि 1,730 करोड़ रुपये से मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेज़ी माध्यम की शुरुआत और राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों की स्थापना की जा रही है। बिलासपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। गोविंद सागर झील और कोलडैम क्षेत्र में क्रूस, शिकारा, हाउस बोटिंग, पैरासेलिंग, जेट स्की आदि शुरू की गई हैं, जिससे जिले को वॉटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
बिलासपुर जिले में हुए महत्वपूर्ण विकास कार्य
बिलासपुर में सिटी लाइवलीहुड सेंटर के लिए 4 करोड़ रुपये और मॉडल करियर सेंटर के लिए 2.5 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। 49 हजार पेंशनरों को 86 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की गई है। मनरेगा के अंतर्गत 52 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है और विभिन्न आवास योजनाओं पर 20 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। जिले में 58 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण तथा 93 किलोमीटर का सुधारीकरण हुआ है। जल शक्ति विभाग द्वारा 500 करोड़ रुपये लागत की 37 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 15 पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 88 इकाइयों को 18.32 करोड़ रुपये ऋण स्वीकृत किया गया है।
समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानी सहज राम, फ्रीडम फाइटर संगठन की अध्यक्ष प्रेम देवी सहित कई स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान
साथ ही, अधीक्षण अभियंता जीत राम ठाकुर, सहायक आयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया, बीडीओ बबीता धीमान, रितेश पटियाल सहायक पर्यटन अधिकारी, करतार सिंह, हिम ऊर्जा की प्रोजेक्ट अधिकारी,नम्रता पठानिया असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेज़ी विभाग, बिलासपुर कॉलेज), उपायुक्त कार्यालय में चंदन राठौर कार्यरत प्रदीप कुमार, राकेश कुमार और विवेक चौहान को भी सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, पूर्व विधायक सदर की जान की रक्षा करने वाले कांस्टेबल संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, एसआई सतपाल, एएसआई जितेंद्र कुमार, एएसआई अश्विनी कुमार, एएसआई राकेश कुमार, एएसआई शशि कुमार, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, सरस्वती देवी, तथा स्कूल खेलों में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली अंडर-17 खिलाड़ी सायमा को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जवाहर विद्यालय कोठीपुरा के बच्चों ने सुंदर लोकगीत और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर भांगड़ा और गर्ल्स स्कूल बिलासपुर की छात्राओं ने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया
इस कार्यक्रम में विधायक झंडूता जीत राम कटवाल, विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व विधायक तिलक राज, बंबर ठाकुर, वीरू राम किशोर, उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, एसडीएम अभिषेक गर्ग, बोर्ड का डायरेक्टर हिमुडा के सदस्य जितेंद्र चंदेल, जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी, सदस्य गौरव, तृप्ता ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

