शरद ऋतु में आपदा से निपटने को लेकर SDM कंडाघाट ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

शरद ऋतु में आपदा से निपटने को लेकर SDM कंडाघाट ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

DPLN ( कंडाघाट )
5 दिसम्बर। उपमंडल स्तर पर शरद ऋतु में आपदा से निपटने के लिए सोमवार को एस डी एम कार्यालय में एस डी एम कंडाघाट डॉ विकास सूद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ सर्दियों में पड़ने वाली बर्फ के दौरान चायल क्षेत्र में मार्ग व बिजली आपूर्ति बंद होने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान एस डीएम कंडाघाट ने स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, विधुत विभाग व आईपीएच विभाग सहित थाना प्रभारी कंडाघाट को निर्देश दिए कि चायल क्षेत्र में पड़ने वाली बर्फ से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम्स का गठन कर उनके मोबाइल नंबर सहित इस कार्यालय से शेयर करे। साथ ही लोक निर्माण विभाग को कहा गया कि बर्फ के दौरान मार्ग बंद न रहे को लेकर जेसीबी मशीनों को चिन्हित स्थानों पर खड़ा करे ताकि बर्फ पड़ने के बाद मार्ग को समय रहते जेसीबी मशीन के माध्यम से खुला जा सके। वही निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कंडाघाट को निर्देश दिए गए कि बर्फ के दिनों में पहले से ही राशन उचित मात्रा में चायल क्षेत्र के डिपो को उपलब्ध करवाया जाए।
इसके इलावा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बीएमओ सायरी को निर्देश दिए गए कि चायल में ही टैस्ट करवाना सुनिश्चित करे व आक्सीजन सिलेण्डरों का भी पर्याप्त भंडारण कर ले।
वही पुलिस को निर्देश दिए गए कि मौसम खराब होने और बर्फ गिरने के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कॉन्टिनजेंसी प्लान तैयार करे व अधिक बर्फबारी होने पर गाड़िया साधुपुल में ही रोक दे व उन्हें आगे न जाने दे ताकि बर्फ गिरने के कारण सड़क बंद होने पर दिक्कत का सामना न करना पड़े।
वही विधुत विभाग को निर्देश दिए गए कि वह सुनिश्चित करे कि बर्फ गिरने पर बिजली जाने पर उसकी सप्लाई तुरंत शुरू हो उसका उचित प्रबंध किया जाए। बिजली की तारो व ट्रांसफार्मर का रख रखाव करते रहे यदि बर्फ के दौरान लाइनों पर झाड़ियां या पेड़ो की टहनियां गिरने की संभावना है तो उसकी पहले ही उसे काट दे।

error: