सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उदारता से दान देने की अपील

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उदारता से दान देने की अपील

DPLN (सोलन )

6 दिसम्बर।
उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय सोलन ने 07 दिसम्बर, 2022 को मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए जिला के सभी नागरिकों से उदारता से दान देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर दान देने के लिए विद्यार्थियों को 5 रुपये प्रति स्टीकर जबकि अन्य को 10 रुपये प्रति स्टीकर निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि दान की राशि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सोलन के पक्ष में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सोलन के खाता 55080128597, आईएफएससी कोड – SBIN 0050127 बैंक ड्राफ्ट या नकद के रूप में भेजी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक रात-दिन हमारे राष्ट्र की सेवा करते हैं। हमारे सैन्य बल देश की सीमाओं पर हमेशा तत्पर रहे हैं और देशभक्ति की भावना के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण जिम्मेवारी से कर रहे हैं।
उन्होंने इस मौके पर आमजन से उदारता से दान देने की अपील की है।

error: