हर्षोल्लास से मनाया गया दयानंद आदर्श विद्यालय में महिला दिवस व होली उत्सव
DPLN (कंडाघाट )
7 मार्च। दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट में 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर मंगलवार को स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के चारों सदनों स्वामी श्रद्धानंद , गुरु विरजानंद , पंडित लेखराम और स्वामी दयानंद सदन के विद्यार्थियों ने कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्षिता सदानंद सदन और, द्वितीय स्थान माणिक प्ले क्रम सदन पूर्णिमा व तृतीय स्थान पर पूर्णिमा गुरु विरजानंद सदन रही । इसके साथ ही वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से स्नेहा पंडित लेखराम सदन, महक स्वामी दयानंद सदन रहे, द्वितीय स्थान धारणा गुरु विरजानंद सदन ने प्राप्त किया। इसके उपरांत विद्यालय के चारों सदनों के मध्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के मध्य किया गया ।
रंगोली प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में स्वामी श्रद्धानंद सदन रहा , द्वितीय स्थान पर गुरु विरजानंद सदन रहा। वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वामी दयानंद सदन रहा।द्वितीय स्थान पर स्वामी श्रद्धानंद सदन रहा। इसके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के मध्य नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व सभी अध्यापक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या सुमन सूद ने इस उपलक्ष पर बोलते हुए कहा कि होली का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जो सबके जीवन में खुशियों के रंग बिखेर देता है इस त्योहार को हम सबको प्रेम पूर्वक सभी मतभेद भुलाकर मनाना चाहिए ।
महिला दिवस के उपलक्ष पर बोलते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि महिलाएं समाज का एक अहम हिस्सा है जोकि परिवार के साथ साथ एक सुदृढ़ समाज को बनाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है आज भारतीय महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान बनाने में पुरुषों से कहीं कम नहीं है । उन्होंने सभी महिलाओं को महिला दिवस की व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।