वैज्ञानिक तरीके से हो कूड़े का निष्पादन: आशीष बुटेल
DPLN ( पालमपुर )
18 मार्च । मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल में नगर निगम पालमपुर को कूड़ा करकट के निष्पादन कार्य को कड़ाई से लागू करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।सीपीएस ने शनिवार को नगर निगम महापौर पूनम बाली, उपमहापौर अनीश नाग, समस्त पार्षदों और निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर निगम क्षेत्र के विकास के लिये योजनायें तैयार करने की बात कही ताकि प्रदेश में पालमपुर आदर्श निगम बन सके।
उन्होंने पालमपुर निगम क्षेत्र में कूड़े के ढेरों को आंकलन करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि निगम को कूड़े के वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए, ताकि पालमपुर की सुंदरता को बरकरार रखा जा सके।उन्होंने इसके पश्चात नगर निगम पालमपुर के कूड़ा सयंत्र स्थल का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।