आई.टी.आई. वरटैक्स में मनाया गया विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस

आई.टी.आई. वरटैक्स में मनाया गया विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस

DPLN (सोलन )
20 मार्च। स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग द्वारा आज कोटलानाला स्थित आई.टी.आई. वरटैक्स में विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शालिनी पुरी ने की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस 20 मार्च को मनाया जाता है जिसका उद्देश्य मुंह से होने वाली बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

डाॅ. शालिनी पुरी ने सभी से आग्रह किया कि सांस की बदबू, मसूड़ो में सूजन एवं खून आना तथा दांतों के खराब होने पर दंत चिकित्सक से परामर्श करें। उन्होंने कहा कि दिन में सुबह शाम दो बार ब्रश अवश्य करें, 02 मिनट तक ब्रश करें, ब्रश करते समय मसूडों पर ज्यादा कस कर दबाव ना डाले, दांतों को साफ करने के लिए मुलायम ब्रिसल्स वाले टूथब्रश का इस्तेमाल करंगे।
बी.सी.सी समन्वयक राधा चौहान ने भी मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में निशांत शर्मा प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा गीता ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं तथा अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

error: