विश्व क्षयरोग दिवस पर आयोजित जागरूकता रैली को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

स्वास्थ्य विभाग ने क्षय रोग पर भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

DPLN( किन्नौर )
24 मार्च। किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय विश्व क्षयरोग दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर कार्यालय के सभागार में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुधीर सिंह मियां ने क्षय रोग के लक्षण, इलाज व बचाव के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।


इस दौरान क्षय रोग पर भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।
आयोजित भाषण प्रतियोगिता में डी.ए.वी स्कूल रिकांगपिओ की उत्कर्षा प्रथम, उड़ान स्कूल रिकांगपिओ के अनिमेष दूसरे स्थान पर व लिटल एंजल स्कूल रिकांगपिओ की नवदिशा तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार, नारा लेखन प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ के अक्षुल प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय रिकांगपिओ की जानवी दूसरे व राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय रिकांगपियो की मनत तीसरे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में एसडी पब्लिक स्कूल रिकांगपिओ से स्वीटी प्रथम, डी.ए.वी स्कूल रिकांगपिओ से ईवा दूसरे व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ से अभय तीसरे स्थान पर रहे।


आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ सोनम नेगी ने पुरस्कृत किया।
क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर कल्पा खंड की आशा कार्यकर्ता सनम डोल्मा, निचार की निशा व पूह की सुमन को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वाति, डॉ अनुभव, एम.ई.आई.ओ हेमलता, डी.आर.टीबी कोऑर्डिनेटर छेरिंग, शारदा, रमेश नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: