पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जागरूकता शिविर
DPLN (किन्नौर )
27 मार्च। देश व प्रदेश सहित किन्नौर जिला में भी 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज कल्पा विकास खण्ड की रोघी ग्राम पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग किन्नौर द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोटे अनाज जैसे कोदा, कावनी, रागी, फाफरा, ओगला से होने वाले लाभों के बारे जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार गौतम ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत विभाग द्वारा समस्त जिला किन्नौर में लोगों को आहार में मोटे अनाजों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा लोगों को मोटे अनाजों की गुणवत्ता व लाभ बारे जानकारी प्रदान की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विद्या नेगी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मोटे अनाजों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि इन आनाजों में सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं तथा यह हमारी दैनिक कैलोरी की मात्रा को पूरा करने के साथ-साथ रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों से भी दूर रखते हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य केंद्र बिंदु कुपोषण को दूर करने के लिए मोटे अनाजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना है। उन्होंने इस दौरान उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं से आग्रह किया कि वे अन्य ग्रामवासियों को भी मोटे अनाज का उपयोग अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर रोघी ग्राम पंचायत प्रधान रतन मंजरी, जिला कृषि अधिकारी ओपी बंसल, मृदा परीक्षण अधिकारी रूप लाल, बाल विकास संरक्षण अधिकारी कल्पा सुभद्रा, परियोजना सहायक आरजू सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।