एक-नालू आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का जांचा स्वास्थ्य

एक-नालू आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का जांचा स्वास्थ्य

DPLN ( किन्नौर )
28 मार्च। जिला में आज पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कल्पा विकास खण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र एक-नालू में महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग किन्नौर के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।


इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से आए विभिन्न चिकित्सकों द्वारा बच्चों के पूर्ण स्वास्थ्य की जांच की गई तथा आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को बच्चों के हैल्थ, हाइजीन एवं पोषण के प्रति जागरूक किया गया।
जिला कार्यक्रम विभाग की परियोजना सहायक आरजू ने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य केंद्र बिंदु कुपोषण को दूर करने के लिए मोटे अनाजों को दिनचर्या में शामिल करना है।

इसी कड़ी में आज आंगनबाड़ी केंद्र एक-नालू में स्वास्थ्य जांच संबंधी शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने इस दौरान उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बच्चों के दैनिक आहार में मोटे अनाजों को भी शामिल करें।

error: