बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए भुंतर बैली ब्रिज पर आवाजाही को हरी झंडी दिखाकर आरम्भ किया.. सुंदर सिंह ठाकुर
DPLN (कुल्लू )
31 जुलाई। मुख्य संसदीय सचिव वन, परिवहन, पर्यटन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए भुंतर बैली ब्रिज पर आवाजाही को हरी झंडी दिखाकर आरम्भ किया तथा उसके पश्चात उन्होंने अखाड़ा बाजार बेली ब्रिज को हरी झंडी दिखाकर आवाजाही के लिए खोला। सीपीएस ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर धन्यवाद करते हुए कहा कि इस आपदा की घडी में मुख्यमंत्री 3 दिन तक स्वयं कुल्लू में ही डेरा जमाए रहे, जिसके चलते इतनी बड़ी त्रासदी के वावजूद शीघ्रता से कुल्लू जिले में जनजीवन पटरी पर लाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं ही कुल्लू की मैकेनिकल विंग को सुदृढ़ करने के लिए यहां पर अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की साथ ही अबिलम्ब एक दर्जन बेली ब्रिज भी कुल्लू के लिए स्वीकृत किए ताकि जहां पर आवागमन के सभी रास्ते बंद हैं उन्हें तुरंत बेली ब्रिज से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू का दौरा करने के लिए आ रहे हैं उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी का भी कुल्लू के प्रति विशेष लगाव है तथा कल उनके आगमन पर उनका स्वागत करेंगे।
उन्होंने कहा कि बाढ़ ने पूरे जिले को भारी नुकसान पहुंचाया है, पहाड़ों में रिसाव के कारण कई स्थानों पर जमीन धंसनी शुरू हो गई जिससे कई गावं को खतरा हो गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ व भूस्खलन से सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।ढून्खरा के पास लगभग 1 किलोमीटर जो बाढ़ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी के स्थान पर नई सड़क तैयार की गई है ।यह तभी संभव हुआ क्योंकि वन विभाग का पूरा प्रभार मेरे पास है तथा यहां सड़क बनाने के लिए पेड़ों को काटने की स्वीकृति देने में शीघ्रता हुई।
आज वरर्शेनी तक छोटी गाड़ियों के लिए मार्ग बहाल हो गया है ।
उन्होंने कहा कि आज से पहले भी बहुत आपदाएं जिला में आई परंतु आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि 24 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल हुई हो, 1995 की बाढ़ त्रासदी में बिजली आपूर्ति की बहाली में कई हफ्ते लग गए थे। उन्होंने कहा कि आज जिले सभी मुख्य मार्ग यातायात के लिए बहाल किए जा चुके हैं और पर्यटकों के स्वागत के लिए कुल्लू भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने पर्यटकों से भी अपील करते कहा कि आप सभी अब कुल्लू में सैर करने के लिए आ सकते हैं । सभी होटल खुल चुके हैं ।सीपीएस ने कहा कि तथा सेब सीजन के आरंभ हो चुका है सेब को मंडी तक पहुंचाने के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही हैं। गांव को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गो को खोलने को प्राथमिकता दी जा रही है।नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।