दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में इनवेस्टिचर सेरेमनी समारोह का किया गया आयोजन
DPLN (कंडाघाट )
1 अगस्त। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में इनवेस्टिचर सेरेमनी ( अलंकरण समारोह) बड़ी धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया । इस समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी आर गुप्ता, ट्रस्टी मुकेश राणा एवं प्रमोद ने तहदिल से हार्दिक बधाई दी। समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या रीना पांटा द्वारा की गई । उन्होंने स्कूल के छात्र- छात्राओं को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बेच व स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया प्रधानाचार्या ने बताया कि इनवेस्टिचर सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर हैं ।
जहां नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधित्व को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं। जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है। युवा नेता न केवल मार्गदर्शन करते हैं बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हैं कि उनकी रणनीतिक योजना, समस्या समाधान संगठनात्मक और संचार कौशल के साथ अंतर कैसे करें। सीनियर हेड गर्ल खुशी ठाकुर, हेड बॉय आदित्य ठाकुर, सीनियर स्पोर्ट्स कैप्टन अरिसुदन,
सीनियर पर्यावरण सचिव मयंक वर्मा,, कल्चरल सेक्रेटरी समृद्धि रावत, जूनियर ड बॉय युगान शर्मा, हेड गर्ल भव्या नेगी, वाईस हेड बॉय हर्षिल वर्मा इसके साथ- साथ चारों सदनों के सीनियर कैप्टन कारनेशन अंबानी और अमन, जूनियर कैप्टन रिध्म राणा, सीनियर वाइस कैप्टन कारनेशन दिव्यांश डोगरा, जूनियर वाइस कैप्टन सरस के किमटा, सीनियर कैप्टन कोसमॉस खुशी चौहान,जूनियर कैप्टन रागा वत्स, सीनियर वाइस कैप्टन कोसमॉस मुस्कान, जूनियर वाइस कैप्टन अद्वय नेगी, सीनियर कैप्टन ओरकेट दीपांशु, जूनियर कैप्टन आत्रेय दास ,सीनियर वाइस कैप्टन राशि, जूनियर वाइस कैप्टन सात्विका शर्मा, सीनियर कैप्टन टयूलिप ध्रुव अत्री, जूनियर कैप्टन हेतिका मेहता, सीनियर वाइस कैप्टन ट्यूलिप दिव्यांजलि डोगरा,
जूनियर वाइस कैप्टन विहान चौधरी बनाए गए। इसके साथ- साथ नवन्या ठाकुर, अनन्या सिंह ठाकुर, धनंजय ठाकुर, परिक्षिता,अंबर शर्मा, प्रज्वल मेहता, अक्षता, जागृत, प्रियांश, खुशी ठाकुर, पीयूष (क्लास रिप्रेजेंटेशंस) वर्ग प्रतिनिधित्व बनाए गए । स्कूल की प्रधानाचार्या रीना पांटा के द्वारा सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों को दायित्व का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में स्कूल गान और राष्ट्रीय गान के साथ इस समारोह का समापन किया गया |