हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के चुनावों में रिटायर्ड कर्नल कुलदीप सिंह बांस्टू प्रधान व तिलक राज शर्मा को उपप्रधान की मिली कमान

हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के चुनावों में रिटायर्ड कर्नल कुलदीप सिंह बांस्टू प्रधान व तिलक राज शर्मा को उपप्रधान की मिली कमान

DPLN (बिलासपुर )
2 अगस्त। बिलासपुर के होटल प्रेम सागर में हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे प्रदेश कार्यकारणी का गठन चुनावो के माध्यम किया गया ।जिसमें निर्वाचन अधिकारी के एस धोलटा पूर्व एचएएस अधिकारी उपस्थित रहू और भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष दर्शन लाल पर्यवेक्षक रहे उनकी देख रेख में ये चुनाव संपन्न हुए इस बैठक में सभी 12 जिलों के प्रधान और महासचिव उपस्थित थे ।जिसमे मुख्य मंत्री के ओएसडी रिटायर्ड कर्नल कुलदीप सिंह बांसटू को प्रधान चुना गया और वरिष्ठ उप प्रधान सतवीर सिंह और उप प्रधान तिलक राज शर्मा,राजेश्वर ठाकुर,वीरेंद्र चंद्र चौहान ,जगदेव ठाकुर महासचिव अनिल कुमार शर्मा और कोषाध्यक्ष गोपाल और सचिव अनिल कुमार चौधरी,कल्याण जगटा,और जगदीश कुमार ,महेश शर्मा चंद्र वीर,देवेंद्र को कार्यकारणी सदस्य चुना गया। इस चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती गई । नव न्युक्त प्रधान कुलदीप सिंह बांस्टू ने कहा की जो ये नई कार्यकारणी बनी है ये पूरी टीम हिमाचल में कुश्ती के उत्थान के लिए कार्य करेगी और बच्चे नशों से दूर रखने के लिए तहसील और जिला स्तर पर छोटे छोटे इवेंट आयोजित करेगी ताकि बच्चो को नशों से दूर रखा जाए ।इस अवसर पर जिला सोलन के अध्यक्ष और प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष तिलक राज शर्मा और सोलन जिले के महासचिव जितेंद्र पिजार और कुल्लू के प्रधान रणवीर सिंह और महासचिव विपिन चंदेल ,मंडी के प्रधान चंद्र मोहन शर्मा,और महासचिव अनिल कुमार और बिलासपुर के प्रधान प्रकाश ठाकुर महासचिव जगदीश कुमार और कांगड़ा के प्रधान वीरेंद्र चंद्र चौहान और महा सचिव नरेंद्र राणा,और शिमला के प्रधान कुलदीप सिंह बांस्टू और महासचिव कल्याण जागटा ओर हमीरपुर से प्रधान जगदेव ठाकुर और महासचिव राम लाल संधू , चंबा के प्रधान वीरेंद्र ठाकुर और महा सचिव राजेश्वर ठाकुर, लाहुल स्पीति से प्रधान राजेंद्र सिंह और महा सचिव प्रकाश ,किन्नौर से श्री मति विनय नेगी और महासचिव चत्तर सिंह और सिरमौर के प्रधान सदानन्द पुंडीर और महा सचिव रणदीप सिंह, ऊना से प्रधान श्री देवेंद्र और महा सचिव महेश शर्मा उपस्थित रहे।

error: