फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सत्यापन के लिए अभियान 21 अगस्त तक – मनमोहन शर्मा

बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन

DPLN( सोलन )
5 अगस्त। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए रखने के उद्देश्य से वर्तमान में ज़िला सोलन के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।मनमोहन शर्मा ने कहा कि यह अभियान 21 अगस्त, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस अवधि में बूथ स्तर के अधिकारी (बी.एल.ओ) ज़िला के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का सत्यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ घर के मुखिया की सहायता से यह सुनिश्चित करेंगे कि परिवार के समस्त पात्र सदस्यों के नाम मतदाता सूची में सही दर्ज हैं तथा किसी प्रकार की अशुद्धि पाई जाने पर उसे ठीक करवाने के लिए प्रारूप-8 के माध्यम से कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ प्रथम अक्तूबर, 2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। बी.एल.ओ प्रथम जनवरी, 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर पात्र भावी मतदाताओं के साथ-साथ ऐसे भावी मतदाताओं की जानकारी भी प्राप्त करेंगे जो प्रथम अप्रैल, 2024, प्रथम जुलाई, 2024 तथा प्रथम अक्तूबर, 2024 को मतदाता बनने के लिए पात्र हांे।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बी.एल.ओ एक से अधिक स्थान पर दर्ज व स्थाई रूप से स्थानान्तरित एवं दोहरे पंजीकृत मतदाताओं की पहचान कर उनके नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रारूप-7 के माध्यम से कार्यवाही करेंगे।मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस अभियान के दौरान बी.एल.ओ ऐसे मतदाताओं की पहचान भी करेंगे जिनके मतदाता सूचियों में फोटोग्राफ खराब अथवा मानकों के अनुरूप नहीं हैं। ऐसे सभी मतदाताओं से उनकी नवीनतम रंगीन फोटो प्राप्त कर प्रारूप-8 के माध्यम से उचित कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने सोलन के समस्त नागरिकों से आग्रह किया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के सत्यापन कार्य में पूर्ण सहयोग करें ताकि शत-प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार हो सकें।  

error: