जिला किन्नौर ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में की 95 प्रतिशत सफलता प्राप्त
DPLN ( किन्नौर )
9 अगस्त। जिला उपायुक्त सभागार में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने की। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि टीबी से संक्रमित व्यक्ति को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है संक्रमित व्यक्ति अगर चिकित्सक की सलाह अनुसार दवाईयों का सेवन व पौष्टिक आहार का ग्रहण करता है तो पूर्णत्यः स्वस्थ हो जाता है। उपायुक्त बताया कि जिला किन्नौर में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 95 प्रतिशत सफलता हासिल कर ली गई है। जिले में 201 टीबी से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है जिनका निशुलक उपचार किया जा रहा है और व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है। उन्होनें क्षय रोग विभाग को निर्देश दिए की वह आंगनवाडी व आशा कार्यक्रता के सहायता से जिले में ग्रामीण स्तर पर क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें उचित जांच करवाने के लिए प्ररित करें।तोरूल रवीश ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, शाम के समय बुखार, खांसते समय बलगम में खून आना, छाती में र्दद, सांस फूलना, गले या बगल में गाठें होना, भूख व वजन कम होना जैस लक्षण दिखाई देते है तो वह तुरन्त नजदीकी अस्पताल में अपने बलगम की जांच करवाए।उन्होनें समाज के सभी वर्गो व क्षय रोग से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों से आवाहन किया की वह जिला किन्नौर को टीबी मुक्त बनाने में अपना बहुमुल्य सहयोग दे।बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ सुधीर ने किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी इन्दु शर्मा, तीनों खण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।