लोकमित्र/सी.एस.सी. संचालक अपने केंद्र में सेवा शुल्क सूची लगाना सुनिश्चित करें

लोकमित्र/सी.एस.सी. संचालक अपने केंद्र में सेवा शुल्क सूची लगाना सुनिश्चित करें

DPLN ( मंडी )
11 अगस्त । एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने सदर उपमंडल के सभी लोकमित्र व सी.एस.सी. संचालकों सेे अपने केंद्र में सरकार द्वारा निर्धारित सेवाओं से संबंधित मूल्य सूची लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि उनके केंद्र में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने आए लोगों को सेवा से संबंधित शुल्क की सही जानकारी मिल सके ।
उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोकमित्र/सीएससी संचालकों द्वारा अधिक शुल्क लेने तथा सेवा से संबंधित मूल्य सूची न लगाने बारे शिकायतें प्राप्त हो रही है ।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लोकमित्र/सी.एस.सी. केंदों में कृषक, पिछड़ा क्षेत्र, हिमाचली, जाति, चरित्र, आय, ईडब्लयूएस, बेरोजगारी, भूमिहीन इत्यादि प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुल 27/-रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

error: