जे.एस.डब्लयू ने किया उद्यान शिविर का आयोजन

जे.एस.डब्लयू ने किया उद्यान शिविर का आयोजन

DPLN( किन्नौर )

11 अगस्त। जे.एस.डब्लयू परियोजना द्वारा आज जिला उद्यान विभाग के साथ मिलकर ग्राम पंचायत किल्बा में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उद्यान विभाग के विशेषज्ञों ने बागवानों को समर प्रुनिंग, उच्च घनत्व पौधरोपण एवम स्प्रे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साँझा की। विशेषज्ञों ने साथ ही यह भी बताया कि अभी प्रदेश का प्रति हेक्टेयर उत्पादन काफी कम है जिसे बढ़ाने की पहल शुरू हुई है स अंत में ग्राम पंचायत प्रधान श्री शंकर भगत ने उद्यान विभाग एवं जेव एसव डब्लूव के अधिकारीगण तथा बागवानों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया स शिविर में डॉ अरूण नेगी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रिकोंग् पीओ, डॉ हरनाम सिंह, उद्यान विकास अधिकारी खंड सांगला, डॉ राजेश कुमार उद्यान विकास अधिकारी खंड कल्पा, हरीश नेगी उद्यान बिस्तार अधिकारी करचम एवं डॉ पवन कुमार उद्यान विकास अधिकारी च्ब्क्व् किल्बा और श्रैॅ की ओर से दीपक डेविड सीव एसव आरव प्रमुख, गणेश दत्त एवम कंवर सिंह मौजूद रहे।

error: