मतदान केन्द्रों की सूचियां निरीक्षण के लिए 08 सितम्बर तक उपलब्ध

मतदान केन्द्रों की सूचियां निरीक्षण के लिए 08 सितम्बर तक उपलब्ध

DPLN (सोलन )
2 सितंबर। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियों का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।उन्होंने कहा कि यह प्रारूप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधान अनुसार तैयार किया गया है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां जनसाधारण के निरीक्षण के लिए 02 सितम्बर से 08 सितम्बर, 2023 तक उपायुक्त कार्यालय सोलन सहित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कार्यालय सोलन, अर्की, नालागढ़ व कसौली के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगी।उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियों के संदर्भ में कोई भी आपत्ति या सुझाव अथवा प्रस्तावना ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कार्यालय तथा सम्बन्धित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी के कार्यालय में 08 सितम्बर, 2023 तक प्रस्तुत किया जा सकता है।

error: