जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सभी शाखाएं लाभ में : प्रियव्रत शर्मा

जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सभी शाखाएं लाभ में : प्रियव्रत शर्मा

DPLN ( मंडी )
11 सितम्बर। जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सभी शाखाएं लाभ में रहीं हैं और गत वर्ष मण्डी जोन-1 में 4718 लाख का शुद्ध लाभ प्राप्त करने में सफल हुआ है। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मण्डी-1 जोन की बैठक जिला कमेटी मंडी-1 के चेयरमैन एवं बैंक निदेशक प्रियव्रत शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय मण्डी में आयोजित की गयी। बैठक में बैंक के पिछली तिमाही के कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा की मण्डी जोन -1 ने 2022-23 में ऋण और जमा का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। इसके लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा की हम वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे। उन्होंने बैंक कर्मचारियों से अपील की कि बैंक द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास करें। कर्मचारियों और सहकारी सभाओं की हर समस्याओं को बैंक प्रबंधन के समक्ष रखने हेतु हम वचनबद्ध हैं।
बैठक में कमेटी के सदस्य एवं मनोनीत बैंक निदेशक लाल सिंह कौशल, हंस राज शर्मा, इंद्र सिंह ठाकुर, नरेंद्र दत्त शर्मा सहायक पंजीयक और जिला प्रबंधक अश्वनी गठानिया ने भाग लिया।

error: