सरकार ने एकल ऊर्जा ट्रेडिंग डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया

सरकार ने एकल ऊर्जा ट्रेडिंग डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया
DPLN (शिमला )
17 सितंबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में विद्युत व्यापार रणनीतियों और क्रय-विक्रय के समन्वय में क्रांतिकारी बदलाव लाने के दृष्टिगत एकल ऊर्जा ट्रेडिंग डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में ऊर्जा प्रबंधन में सकारात्मक बदलाव आएगा तथा वित्त वर्ष 2024-25 में लघु, मध्यम और दीर्घकालिक कुशल योजना तैयार करने में मदद के साथ ही ऊर्जा संसाधनों का आर्थिक निक्षेप सुनिश्चित होगा। इस डेस्क के परिचालन को प्रदेश सरकार 200 करोड़ रुपये का प्रावधान करेगी।

error: