निगुलसरी सिंकिंग पाॅइंट पर सेब से लदे हुए ट्रको व अन्य समान से लदे भारी वाहनों की आवाजाही प्रातः 4 बजे से प्रातः 8 बजे तक होगी और अन्य सभी प्रकार के वाहनों को प्रातः 8 बजे से सायः 7 बजे तक की आवाहजाही होगी

निगुलसरी सिंकिंग पाॅइंट पर सेब से लदे हुए ट्रको व अन्य समान से लदे भारी वाहनों की आवाजाही प्रातः 4 बजे से प्रातः 8 बजे तक होगी और अन्य सभी प्रकार के वाहनों को प्रातः 8 बजे से सायः 7 बजे तक की आवाहजाही होगी

DPLN (किन्नौर )
20 सितम्बर। जिला दंडाधिकारी किन्नौर तोरूल एस रवीश के आदेश अनुसार जिला किन्नौर के निगुलसरी सिंकिंग पाॅइंट पर सेब से लदे हुए ट्रको व अन्य समान से लदे भारी वाहनों की आवाजाही प्रातः 4 बजे से प्रातः 8 बजे तक और अन्य सभी प्रकार के वाहनों को प्रातः 8 बजे से सायः 7 बजे तक की आवाहजाही की अनुमति होगी। यह आदेश सुचारू यातायात सुनिश्चित करने की दृष्टि से जनहित मे जारी किए गए है।

error: