दशहरा उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी…सुन्दर सिंह ठाकुर

दशहरा उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी…सुन्दर सिंह ठाकुर

DPLN( कुल्लू )

30 सितंबर। मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन एवं अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की जिला स्तरीय
कमेटी के अध्यक्ष सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की सीटिंग अरेंजमेंट कमेटी व डेकोरेशन कमेटी सहित प्लॉट एलॉटमेंट कमिटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की ।
सीपीएस ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी सीपीएस ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए कला केंद्र में आम जनता से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है बल्कि कला केंद्र में अतिरिक्त 500 सीटों की व्यवस्था की गई है जिनके लिए टिकट के माध्यम से बुकिंग की व्यवस्था रहेगी, ताकि बाहर से आए हुए पर्यटकों एवं अन्य मेहमानों के लिए स्थान सुरक्षित व सुनिश्चित किया जा सके ।
सीपीएस ने कहा कि इस बार वीआईपी लोगों का प्रवेश गेट संख्या 2 से होगा तथा उनके बैठने की व्यवस्था भी अन्य लोगों के मध्य में ही की जाएगी ताकि वीआईपी के आने जाने के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई व्यवधान न आए इसके साथ ही मीडिया कर्मियों के बैठने के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए की इस बार दशहरा उत्सव के दौरान 20 इलेक्ट्रिक बसों को मेला स्पेशल बसों के रूप में चलाकर लोगों को सुविधा दी जाएगी।
यह बसें दशहरा उत्सव के लिए विशेष तौर पर तैयार की जाएगी जो पूरे दशहरा उत्सव के दौरान लोगों को आने जाने की सुविधा प्रदान करेंगी।उन्होंने उन्होंने कला केंद्र प्रदर्शनी मैदान में लगने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थलों को ढकने के लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि वर्षा की स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोई व्यवधान न पड़े उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी मैदान में भी एक अतिरिक्त मंच लगाया जाएगा जहां पर लगभग 3 हज़ार दर्शकों के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी।बैठक में में सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी,
टाऊन प्लानर रसिक शर्मा, जिला भाषा अधिकारी सुनीता ठाकुर,सहायक लोक संपर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा, सहित विभिन्न अधिकारी व गैर अधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।

error: