उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अवसर पर शतायु मतदाता किए सम्मानित
DPLN ( चंबा )
1 अक्टूबर
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया । उपायुक्त ने कहा कि शतायु मतदाता लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धजन मतदाताओं का चुनावी प्रक्रिया में निरंतर योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है । वृद्धजन मतदाताओं के जज्बे से विशेषकर युवा एवं भावी मतदाताओं को बिना किसी भेदभाव और भय मुक्त होकर मतदान करने के प्रति प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए ।
इस दौरान उपायुक्त ने 105 वर्षीय शतायु वृद्धजन आईकॉन प्यार सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम जिला के सभी उपमंडलों तथा मतदान केंद्र स्तर पर में आयोजित किया गया।
तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह ने इस दौरान मतदान केंद्र- 43 जन्नी में 102 वर्षीय शतायु मतदाता सिल्लो देवी को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर वृद्धजन मतदाताओं सहित सहायक आयुक्त मनीष चौधरी भी उपस्थित रहे ।