उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

बैजनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर

स्वास्थ्य शिविर में 706 लोगों की जांची सेहत

DPLN ( बैजनाथ )
3 अक्तूबर । सिविल अस्पताल बैजनाथ में मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने किया। शिविर में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, रेडियोलॉजी, हड्डी रोग, स्किन, आंख , इएनटी तथा बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने करीब 706 लोगों की जांच की। सीपीएस ने इस अवसर पर सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जांच करवाने आए लोगो से मिले। उन्होंने शिविर में आया कोई मरीजों को बिना उपचार नहीं जाएं इसे सुनिश्चित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। किशोरी लाल ने कहा कि लोगों को सुगम एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने प्रदेश के दुर्गम, दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को घरद्वार तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुगम बनाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मल्टी स्पेशलिटी कैम्पों के माध्यम से भी लोगों को एक ही स्थान पर विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करवाकर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में ‘आदर्श स्वास्थ्य संस्थान’ बनाने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा इन संस्थानों में 134 तरह की लेबोरेटरी टेस्ट सुविधाएं, स्पेशलिस्ट डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के अतिरिक्त एमआरआई, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि बैजनाथहलके में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ के चिकित्सक संस्थानों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हस्पताल में डाक्टर तथा अन्य स्टाफ के खाली पदों को भरने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं ताकि आम जनमानस। को इसका लाभ मिल सके।इस अवसर पर पर बीएमओ महाकाल डॉ दिलावर दयोल , एसएमओ बैजनाथ डॉक्टर अरुण , जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरुण सूद ,डॉक्टर आदित्य सूद , जिला एसटी सेल के अध्यक्ष पृथी करोटी, नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला की उपाध्यक्ष वेदना कुमारी ,बालकृष्ण बंटी, रवि स्याल , रमेश चढ़ा ,रोहित जमवाल , अश्वनी कुमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग राहुल धीमान, राजेश शर्मा, राजेंद्र परमार, शलभ अवस्थी , अशोक शुग्गा, मेडिकल स्टाफ, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: