जनसेवा की भावना से कार्य कर रही सरकार : किशोरी लाल
DPLN ( बैजनाथ )
12 अक्तूबर । मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कहा कि जनकल्याण और प्रदेश का सर्वांगीण विकास ही सरकार की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू नेतृत्व में पहली सरकार है जो व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को घरद्वार पर सुविधाएं देने तथा उनके जीवन में व्यापक सुधार के लिए कारगर कदम उठाये गए हैं।
सीपीएस ने वीरवार को बैजनाथ में जन समस्याएं सुनीं। उनके ध्यान में लगभग 250 समस्याएं लाई गई इनमे अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया। कुछ समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।
सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गांव, गरीब, किसान और मजदूर वर्ग को सुदृढ़ करने के साथ -साथ पर्यटन समेत अन्य विकासात्मक गतिविधियों से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने पर सरकार ने विशेष ध्यान केंद्रित किया है।
इससे उपरान्त सीपीएस किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माथ्यमिक पाठशाला कृष्णागर का दौरा किया। उन्होंने स्कूल के छात्रों और अध्यापकों से मुलकात की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और बच्चों द्वारा अपने – अपने गांव में आपदा के लिए एकत्रित 51 हजार का चैक प्रधानाचार्य शशी कुमार ,स्कूल स्टाफ और बच्चों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए मुख्य संसदीय सचिव को भेंट किया।
इस मौके पर एसटी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वरिंद्र जम्बाल, उपप्रधान मालपट्ट बनबीर सिंह , भूतपूर्व उपप्रधान चौबीन रणजीत राणा , पशु चिकित्सक डाक्टर इन्द्र जीत सोनी , ज्ञान चन्द कटोच , मस्त राम , धर्म चन्द, अर्चित धीमान, रमेश भाऊ , मदन ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।