पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित
DPLN ( सोलन )
19 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन, 2023 के लिए ज़िला के नालागढ़ विकास खण्ड में मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित कर दी है।इस सूची के अनुसार विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत खेड़ा के वार्ड नम्बर 01, उपरला खेड़ा, वार्ड नम्बर 02 खेड़ा चक-01, वार्ड नम्बर 03 खेड़ा चक-02, वार्ड नम्बर 04, खेड़ा चक-03 तथा वार्ड नम्बर 05 बेलीदयोल के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नानोवाल (खेड़ा) को मतदान केन्द्र अधिसूचित किया है।
इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 06 नानोवाल-01, वार्ड नम्बर 07 नानोवाल-02 तथा वार्ड नम्बर 08 नानोवाल-03 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खेड़ा को मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।ग्राम पंचायत खेड़ा के वार्ड नम्बर 09 नानोवाल-04, वार्ड नम्बर 10 निहला खेड़ा-01, वार्ड नम्बर 11, निहला खेड़ा-02, वार्ड नम्बर 12 निहला खेड़ा-03 तथा वार्ड नम्बर 13 निहला खेड़ा-04 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नानोवाल (खेड़ा) को मतदान केन्द्र अधिसूचित किया है।ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बारियां के वार्ड नम्बर 01, बनसाईं तथा वार्ड नम्बर 02, तिरला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला तिरला, वार्ड नम्बर 03, अल्योंन एवं वार्ड नम्बर 04 खेड़ा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला वसीमा की जोहडी को मतदान केन्द्र अधिसूचित किया है। इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 05 सलैहड़ा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलैहड़ा तथा वार्ड नम्बर 06 बारियां के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बारियां और वार्ड नम्बर 07 पनोह के लिए राजकीय उच्च पाठशाला बारियां को मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया है।
इस सूची के अनुसार ग्राम पंचायत मलैहणी के वार्ड नम्बर 01 सोहरी तथा वार्ड नम्बर 02, मलैहणी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलैहणी को मतदान केन्द्र अधिसूचित किया गया है। इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 03, बाड़ा और वार्ड नम्बर 04 थला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनारडी को मतदान केन्द्र अधिसूचित किया गया है। इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 01, रज्वाती के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलैहणी को मतदान केन्द्र बनाया गया है।विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बरूणा के वार्ड नम्बर 05, घरोटी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरूणा और वार्ड नम्बर 08, कोटला कलां-02 के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोटला कलां को मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। ग्राम पंचायत किश्नपुरा के वार्ड नम्बर 08, किश्नपुरा-3 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला किश्नपुरा को मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।