शहर में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने के लिए जगदंबा रामलीला मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एसपी सोलन और उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
DPLN (सोलन )
2 नवम्बर। सोलन शहर में बढ़ते नशे के प्रचलन पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग निरंतर कार्यरत है एसपी सोलन गौरव सिंह ने जब से सोलन में कमान संभाली है तब से लेकर अभी तक उन्होंने नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाते हुए कई नशा तस्करों को जेल भेज दिया। शहर में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने पर जगदंबा रामलीला मंडल ने आज एसपी सोलन की पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।जगदंबा रामलीला मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता का कहना है कि जब से एसपी गौरव सिंह ने सोलन में कमान संभाली है तब से लेकर अभी तक उन्होंने चिट्टे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाते हुए चिट्टा तस्करों पर 80% तक लगाम लगा दी है अब सोलन में दिन प्रतिदिन नशे का प्रचलन कम होता जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सोलन मे अपना पदभार ग्रहण करने के बाद नशे का करोबार करने वाले माफिया पर नकेल कसी है और लगातार दूर दूर से चिट्टा नशा बेचने वाले बडे बडे गिरोह के सरगना व उनके साथियो को पकड कर सलाखो के पीछे पहुचाया है ।
मुकेश गुप्ता का कहना है कि आज जगदंबा रामलीला की पूरी टीम प्रधान मुकेश गुप्ता निर्देशक हरीश मारवा, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मिलकर एसपी गौरव सिंह, एएसपी योगेश रोल्टा , डीएसपी ट्रैफिक भीष्म सिंह, डीएसपी अनिल ढोलटा पूरी टीम को इस तरह का सराहनीय कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मुकेश गुप्ता का कहना है कि अगर पुलिस विभाग का प्रत्येक कर्मचारी इस तरह से कार्य करें तो शहर से क्राइम रेट जीरो हो जाएगा।