22 जनवरी को सोलन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा
DPLN ( सोलन )
17 जनवरी। श्री राम मंदिर अयोध्या में श्री राम लल्ला की मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 22 जनवरी को सोलन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के आयोजक श्री श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन , श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सोलन, अग्रवाल सभा सोलन और सोलन की समस्त सभाएं व धार्मिक समितियां मिलकर इस शोभा यात्रा का आयोजन कर रही हैं।
श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के प्रधान व उनके अन्य सभा व समितियां के सदस्यों द्वारा बुधवार को सोलन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता में प्रधान त्रिलोक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 550 वर्षों के बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मंदिर में स्थापित हो रहे हैं। उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है। सनातनियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है और इस दिन को हम सब भारतीय धूमधाम से आयोजित करें। दीपावली की तरह इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भी धूमधाम से मनाया जाए। इसके लिए उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा मिलकर सोलन में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक शोभायात्रा राजनीति से दूर हटकर आयोजित की जा रही है। इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां ,आतिशबाजी, दीप महोत्सव व पुष्प वर्षा, ध्वज यात्रा वाद्य यंत्रों व संगीत के साथ निकाली जाएगी।
उन्होंने सभी सोलन वासियों से आग्रह किया कि इस इस दिन सब अपने घर में कम से कम 11 दीपक जरूर जलाएं और एक साथ दोबारा दीपावली का महोत्सव मनाएं। उन्होंने बताया कि सभी समितियों को जो भी कार्यभार सौंपा गया था वह पूरा कर लिया गया है। कल से शहर में सभी को निमंत्रण पत्र दिया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार बिंदल ने बताया कि इस दिन 15000 दीपों के साथ सोलन शहर को जगमगाया जाएगा। 10000 दीपक पुराने बस स्टैंड पर जलाए जाएंगे और 5000 दीपक सोलन के चिल्ड्रन पार्क में जलाए जाएंगे। उन्होंने राम जी के भव्य मंदिर के बनने पर सभी को बधाई दी और कहा कि इतनी लंबी लड़ाई विश्व हिंदू परिषद द्वारा लड़ी गई है जिसमें 175 युद्ध हुए। 2 लाख के करीब लोग शहीद हुए। 1984 से विश्व हिंदू परिषद द्वारा यह लड़ाई लड़ी जा रही है और आज इतने लंबे इंतजार के बाद वह यह घड़ी आई है जब रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 32 वर्षों से रामलला टेंट में रखे गए थे अब उन्हें मंदिर में स्थापित किया जाएगा। मात्र 8 करोड़ 25 लाख रुपए से यह मंदिर बनना शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि आज ₹3800 करोड़ रुपए इकट्ठा हो चुका है लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है और रामलाल का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है।
श्याम परिवार के संयोजक अशोक गुप्ता ने बताया कि आतिशबाजी का भव्य आयोजन बस स्टैंड पर किया जा रहा है। जिसके लिए सहारनपुर से लोगों को बुलाया गया है । इसके अलावा सुंदर आकर्षक झांकियां का दर्शन भी सभी जनता को होगा। सोलन नगर को सुंदर तरीके से सजाया जाएगा। हर जगह समितियां व संस्थाओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा । अलग-अलग तरह के पकवान मिठाइयां और व्यंजन लोगों को प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा की शोभा यात्रा 2 बजे माता शुलिनी के मंदिर से शुरू होकर पुराना बस अड्डा, माल रोड़ होते हुए पुराने डीसी ऑफिस चौक से वापस आएगी। यात्रा रात्रि 10 बजे तक निकाली जाएगी। यात्रा में 1000 ध्वज शोभायमान होंगे जिन्हें लोग बाद में अपने घरों की छतों पर भी लगा सकते हैं।
अग्रवाल सभा के प्रधान दिनेश गर्ग ने कहा कि इस शोभा यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं । कल से सबको निमंत्रण पत्र बांटने शुरू हो जाएंगे और वह सरकार से भी आग्रह करेंगे कि सोलन शहर में मंदिर के लिए जमीन चिन्हित कर आवंटित की जाए ताकि यहां पर भगवान का भव्य मंदिर निर्माण हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि वह ट्रैफिक व्यवस्था में सभी संस्थाओं को सहयोग करें। साथ ही नगर निगम सोलन सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालते हुए इस धार्मिक आयोजन में अपना सहयोग दें।
श्री राम शोभा यात्रा समिति के मीडिया संयोजक मुकेश गुप्ता ने सभी देश व प्रदेशवासियों को इस मौके पर बधाई दी व सोलन वासियों से आग्रह किया कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस शोभा यात्रा का हिस्सा बने और भगवान के उत्सव में शामिल हो। धार्मिक संस्थाओं के साथ नवयुवक सभा, जन कल्याण सभा समिति, जगदंबा रामलीला कमेटी, साईं संजीवनी अस्पताल, वर्मा ज्वैलर्स, वाल्मीकि समिति के अलावा कई समितियां ने अपना सहयोग प्रदान किया है।शोभा यात्रा मे श्री जगदम्बा रामलीला सहयोग हेतु मंडल के निर्देशक हरिश मरवाह की अध्यक्षता मे राम दरबार के साथ तीन अन्य झांकियो के लिए मंडल के स्थानीय कलाकारो को पात्र बना कर तैयार किया जाऐगा। प्रेस वार्ता में सभी के साथ राकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, गौरव मित्तल, सुमित अग्रवाल, पवन गोयल, ललित गर्ग, राहुल गोयल, गौरव गुप्ता, अनुज गुप्ता, राकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।