जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ में 9वीं तथा 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

10 फरवरी, 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ में आयोजित की जाएगी पार्श्व प्रवेश परीक्षा

DPLN ( किन्नौर )
23 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने आज यहां बताया कि जिला में सत्र 2024-25 के लिए नवमीं तथा ग्यारहवीं कक्षा में पार्श्व प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी, 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में आयोजित की जाएगी जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वैबसाईट https://navodaya.gov.in पर उपलब्ध हैं तथा अभ्यर्थी वैबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ से भी प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस विद्यालय में आकर सम्पर्क किया जा सकता है या दूरभाष नम्बर 01786-222232 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: