दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने मॉडल प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
DPLN (कंडाघाट )
29 फरवरी।
डॉक्टर सी०वी०रमन के विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धियों को याद करते हुए जे०पी० यूनिवर्सिटी, वकनाघाट में आयोजित विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर ‘विकसित भारत’ विषय पर हुए एक कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया इसमें दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट , लॉरेंस कन्वेंट तारा हॉल शिमला चेल्सी स्कूल शिमला , चेप्सली स्कूल शिमला , एम०आर०ए०डी०ए ०वी०सोलन, सेंट ल्युक्स स्कूल सोलन, टैगोर वनस्थली कुठार (कसौली), टैगोर विद्या निकेतन नालागढ़ और विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटीज से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के विद्यार्थियों गौरव और कशिश ने मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । उनके मॉडल का विषय था ‘हाइड्रोपोनिक्स’ , जो कि बिना मिट्टी के पौधों को तैयार करने की प्रक्रिया पर आधारित था । प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इन विद्यार्थियों को रु 3000/- का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यापकों के लिए भी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यापकों को मेडिसिनल प्लांट्स, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और न्यू एजुकेशन पॉलिसी के विषय में अवगत करवाया गया। भाषण प्रतियोगिता में यंशिका व पोस्टर मेकिंग में यशिका और निहारिका का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा। विद्यार्थियों की इस कामयाबी के पीछे अध्यापकों रोहिणी सूद और हरीश शर्मा का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं । विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर अध्यापकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की इस कामयाबी के लिए अध्यापक व छात्र बधाई के पात्र हैं । विद्यालय डायरेक्टर सुमन सूद ने भी सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं।