सिपला कंपनी में 39 पदों के लिए साक्षात्कार 5 मार्च को

जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में लिए जाएंगे साक्षात्कार

DPLN ( हमीरपुर )
01 मार्च। प्रसिद्ध दवा कंपनी सिपला के बद्दी के प्लांट में विभिन्न श्रेणियों के 12 पद और अप्रेंटिस के 27 पदों सहित कुल 39 भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 5 मार्च को सुबह साढे 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि डिप्टी मैनेजर के लिए एक पद के लिए 23 से 37 वर्ष तक के बीफार्मेसी तथा कम से कम 8 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवार को सालाना साढे 7 लाख से साढे 10 लाख रुपये तक का पैकेज मिलेगा।
असिस्टेंट मैनेजर के एक पद के लिए भी इसी शैक्षणिक योग्यता के साथ कम से कम 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इस पद के लिए सालाना पैकेज साढे 4 लाख से साढे 7 लाख रुपये तक रहेगा।
सीनियर एग्जीक्यूटिव एवं जूनियर ऑपरेटर के 3 पदों के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा तथा एक से 3 साल तक का अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए सालाना पैकेज 2.85 लाख से 5 लाख रुपये तक रखा गया है।
सीनियर एग्जीक्यूटिव के 3 पदों के लिए भी उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा तथा 3 से 5 साल तक का अनुभव होना चाहिए। इन पदों का सालाना पैकेज 2.45 लाख से 5 लाख रुपये तक होगा।
टेªनी सीनियर एग्जीक्यूटिव के 4 पदों के लिए उम्मीदवार कैमिस्ट्री में एमएससी होना चाहिए तथा उसके पास 0 से 2 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए। इन पदों का सालाना पैकेज सवा दो लाख से 5 लाख रुपये तक होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अप्रेंटिस के विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय पालीटेक्निक डिप्लोमाधारक युवा पात्र होंगे।
अप्रेंटिस के ही 6 पद बीफार्मेसी, 2 पद बीटेक मैकेनिकल और एक पद बीटेक इलेक्ट्रिकल के लिए होगा। अप्रेंटिस के सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष रखी गई है। चयनित युवाओं को 11 हजार से 13 हजार रुपये तक मासिक मानदेय मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा ये योग्यताएं रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाणों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
अधिक जानकारी के लिए कंपनी के दूरभाष नंबर 01795-663417 या जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।

error: